Haryana
Trending

बीरुवाला गुढ़ा, झिड़ी, पंजमाला गांवों को सिरसा जिले में बने रहने व कालांवाली तहसील से सिरसा तहसील में शामिल करने की उठाई मांग।।

बीरुवाला गुढ़ा, झिड़ी, पंजमाला गांवों को सिरसा जिले में बने रहने व कालांवाली तहसील से सिरसा तहसील में शामिल करने की उठाई मांग।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- डबवाली क्षेत्र के लोगों द्वारा डबवाली को जिले का दर्जा देने की मांग उठाने के बाद कालांवाली तहसील क्षेत्र के गांव भी डबवाली में शामिल होने की संभावना को देखते हुए गांवों के लोगों ने अभी से डबवाली की बजाय सिरसा जिले में ही बने रहने की मांग की। उल्लेखनीय है कि इस मांग को लेकर पहले भी कुछ गांवों की ग्राम पंचायतों द्वारा सीएम को मांग पत्र देकर कांलावाली तहसील में से हटाकर तहसील व जिला सिरसा में ही बने रहने की इच्छा जताई गई थी। उसके बाद धीरे-धीरे लोगों को जैसे-जैसे पता चला तो उन्हें डबवाली जिले में शामिल न कर सिरसा जिले में ही रखने के लिए अब आवाज उठानी शुरू कर दी है।

जिला सिरसा में रखे जाने की मांग की

इसी कड़ी में गांव बीरुवाला गुढ़ा व झिड़ी , पंजमाला की और से भी जिला उपायुक्त सिरसा कार्यालय में मांग पत्र देकर डबवाली जिले में शामिल करने की बजाय उन्हें तहसील व जिला सिरसा में रखे जाने की मांग की। ग्राम पंचायत सरपंच बीरुवाला गुढ़ा सरपंच सुखविंद्र सिंह, नंबरदार भूप सिंह, कर्म सिंह ब्लॉक समिति प्रतिनिधि, नंबरदार सुखविंद्र सिंह, साहिब सिंह मैंबर गांव झिड़ी के सरपंच लखविंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मिठू सिंह आदि द्वारा दोनों गांवों को सिरसा जिले में ही बने रहने की मांग को लेकर सिरसा पहुंचे और उपायुक्त सिरसा कार्यालय में अपना मांग पत्र दिया। झिड़ी और बीरुवाला गुढ़ा, पंजमाला ग्राम पंचायतों द्वारा अपने मांग पत्र में लिखा कि गांवों को नए जिला बनने जा रहे डबवाली व पुलिस जिला डबवाली से न जोड़े जाने व सम्बंधित कार्यालय पहले की भांति सिरसा में ही रखा जाए। उन्होंने बताया कि गांव झिड़ी, पंजमाला सिरसा से 14 किलोमीटर व बीरूवाला गुढ़ा 18 किलोमीटर पड़ता है। जिसके चलते हमें हर प्रकार की खरीदारी करने के लिए भी सिरसा आना जाना करते हैं लेकिन हमारे गांवो की तहसील को कालांवाली कर दिया है और अब हमारे गांव को पुलिस जिला या जिला डबवाली में किए जाने पर सरकार व प्रशासन द्वारा विचार किया जा रहा है। जोकि उचित नहीं है। जबकि डबवाली हमारे गांवो से करीब 70 – 75 किलोमीटर की दूरी पर है और हमारे गांवों के लोगो का कोई भी काम डबवाली में नही होता है ऐसे में हमारे गांवो को डबवाली से जोड़ना कदाचित उचित नही है और गांवों के लोगो की आढ़त भी सिरसा ही में ही है ऐसे में आधिकतर लोग सिरसा ही आते जाते है। अतः हमारे गांवों को सिरसा जिला के साथ-साथ कांलावाली तहसील से हटाकर सिरसा तहसील में ही दोबारा फिर शामिल किया जाए ताकि लोगों को अपने कामकाज के लिए सिरसा मुख्यालय में एक ही छत्त तले सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button