Haryana
Trending

सिरसा नगर परिषद् चुनाव में आया दिलचस्प मोड़, वार्ड नंबर-7 से देवर भाभी हुए आमने-सामने।।

सिरसा नगर परिषद् चुनाव में आया दिलचस्प मोड़, वार्ड नंबर-7 से भाभी देवर हुए आमने-सामने।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा नगर परिषद् चुनाव में दिलचस्प मोड़ आया है। आपको बता दें कि सिरसा के वार्ड नंबर-7 से नगर परिषद् चुनाव में देवर भाभी आमने सामने हुए है। वहीं भाजपा ने पूर्व पार्षद सुमन शर्मा को उम्मीदवार बनाया। मनोज खुराना कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरे। वहीं नॉमिनेशन भरते समय भाभी ने देवर को आशीवार्द दिया। सुमन शर्मा का दावा है कि पार्षद रहते हुए वार्ड में खूब काम करवाए है। सिरसा में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी , सीएम नायब सैनी सैनी के कुशल नेतृत्व की बदौलत ही भाजपा को कामयाबी मिलेगी। सिरसा में 32 वार्ड में कमल का फूल खिलेगा। सिरसा नगर परिषद् चुनाव में भाजपा का ही चेयरमैन बनेगा। सुमन शर्मा ने नॉमिनेशन फाइल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया। सुमन शर्मा ने दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद वार्ड में रिकॉर्ड विकास करवाने का दावा किया।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button