सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी जसविंदर कौर ने भरा अपना नामांकन पत्र।।
सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी जसविंदर कौर ने भरा अपना नामांकन पत्र।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस उम्मीदवार जसविंदर कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर उनके साथ सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया मौजूद रहे वहीं गोकुल सेतिया ने सिरसा नगर परिषद के पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 100 दिन के अपने कार्यकाल में ट्रेलर दिखाया है और जनता आशीर्वाद देगी तो बढ़िया पिक्चर दिखाने का काम करेंगे। इसके साथ ही गोकुल सेतिया ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जमकर तारीफ की। गोकुल सेतिया का कहना है कि अगर प्रदेश और सिरसा के लिए कोई अच्छा काम करेगा तो वो जरूर तारीफ करेंगे।
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला द्वारा कांग्रेस के विधायकों के भाजपा नेताओं के साथ मंच साँझा करने के सवाल पर गोकुल सेतिया का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री अगर अच्छा काम करते हैं तो वह उनकी बुराई कैसे कर सकते हैं। वहीं गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सिरसा भाजपा लीडरशिप की थी। इसमें मुख्यमंत्री जी को कुछ नहीं पता है लेकिन अब रिजल्ट के बाद सब चीज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने आ जाएगी।। newstodayhry @newstodayhry