Haryana
Trending
सिरसा मैं नगर परिषद चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान।।
सिरसा मैं नगर परिषद चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा में BJP+HLP मिलकर चुनाव लड़ेगी। NDA ने सभी वार्डो में उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। HLP एवं BJP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष शीश पाल कंबोज, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व HLP के जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। सिरसा के सभी 32 वार्डो में कमल के चुनाव चिन्ह पर NDA प्रत्याशी उतरेंगे। आपको बता दें कि वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं पूर्व मंत्री एवं HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा ने सहमति दी।। newstodayhry @newstodayhry