Haryana
Trending

श्री हनुमान मंदिर ओढ़ा में श्री मदभागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ करवाया गया।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमान मन्दिर में आयोजित सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा के समापन पर मंदिर कमेटी द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह 9 बजे मंदिर के पुजारी महेन्द्र शर्मा व आकाश शर्मा द्वारा मुख्य यजमान मास्टर राम सिंह, रणवीर जांगू व रोहताश गोदारा के हाथों पूजा अर्चना कारवाई गई। इसके बाद 9.30 बजे मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ प्रारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य यजमानों व उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। इसके बाद आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंदिर में 9 फरवरी से 15 फरवरी तक कथा व्यास राधिका दीदी द्वारा 7 दिन श्री मदभागवत कथा व रात्रि को नानी बाई गो मायरो का श्रवण अपनी मधुर वाणी से किया। जिसमें गांववासियों व आसपास के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर सालासर भंडारा ट्रस्ट के प्रधान पवन बेनीवाल, शांति देवी, राधाकृष्ण गोदारा, बॉबी गोयल, अमर सिंह गोदारा, विवेक बेनीवाल, लीलू कड़वासरा, कौर सिंह मिस्त्री, नकुल गोदारा, विजय पोटलिया, सुरेंद्र गोदारा, गिरधारी लाल, बेनीवाल, मदन गोदारा, हैप्पी राकेश गर्ग, मनजीत कुलरिया, सुनील, संदीप, सुमित सिहाग, लवली, आकाश, लोकेश मल्हान सहित अनेक पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button