Haryana
Trending

डीएसपी ऐलनाबाद ने गांव मैहना खेड़ा को नशा मुक्त घोषित कर उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।।

डीएसपी ऐलनाबाद ने गांव मैहना खेड़ा को नशा मुक्त घोषित कर उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार पुलिस जिला सिरसा में नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने तथा नशा मुक्त समाज के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसपी ऐलनाबाद संजीव बल्हारा ने आज रानियां थाना क्षेत्र के गांव मैहना खेड़ा में पहुंचकर गांव को नशा मक्त घोषित करते हुए उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर डीएसपी संजीव बल्हारा ने जिला की अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान करते हुए कहा है, कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाकर अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा तो निश्चित तौर पर समाज नशा मुक्त होगा।

नशे के खिलाफ जोरदार अभियान

डीएसपी संजीव बल्हारा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा आम जन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। डीएसपी संजीव बल्हारा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायते ग्रामीणों व युवाओं के सहयोग से अपने-अपने गांव में खेल मैदान तैयार करवाकर बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल करें तथा उन्हे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के साकारात्मक परिणाम

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की भी पहल की है, जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। डीएसपी संजीव बल्हारा ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। डीएसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा ग्राम पंचायतों के प्रयासों से अब तक 149 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद थाना के 10 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है। इस अवसर पर नशा मुक्त घोषित किए गए गांव मैहना खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि जसपाल सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button