Haryana
Trending

सिरसा स्थित तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने देर रात किया तारा बाबा कुटिया के अंदर निरीक्षण।।

सिरसा स्थित तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने देर रात किया तारा बाबा कुटिया के अंदर निरीक्षण।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा स्थित तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने देर रात तारा बाबा कुटिया के अंदर निरीक्षण किया। बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं से बातचीत की। उनका हाल-चाल पूछा की उनको रहने खाने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही। इसके साथ ही तारा बाबा कुटिया के अंदर पूरे भारत के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए आए हुए हैं। प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए आए हुए श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते हुए नजर आए। वहीं समाजसेवी गोविंद कांडा ने कहा कि यह कुंभ के मेले से कम नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसी रौनक तो शादी में भी नहीं लगती जैसी अब श्रद्धालुओं ने तारा बाबा की कुटिया में लगा रखी है यह सिरसा संतो की धरती है और संतों ने इस धरती को वरदान दिया हुआ है इसी कड़ी में कथा हुए तीन दिन हो गए और 3 दिन से लगातार श्रद्धालुओं का तारकेश्वर धाम में तांता लगा हुआ है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button