Haryana
Trending

सुखचैन, दडबी रजवाहे के बिना सुरक्षा दीवार पुल दे रहा है हादसों को न्यौता।।

सुखचैन, दडबी रजवाहे के बिना सुरक्षा दीवार पुल दे रहा है हादसों को न्यौता।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- गांव झंडा खुर्द से झंडा कलां रोड़, श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग पर सुखचैन रजवाहा 108000 आर डी में से निकलने वाले जीरो आरडी दड़बी रजवाहे का बिना सुरक्षा दीवार पुल हादसों को न्यौता दे रहा है। दर्शन, सतनाम, बलवीर, रेशम, सोमला, स्वराज, जसपाल, जगराज, काला आदि वाहन चालकों ने बताया कि पुल की सुरक्षा दीवार को काफी समय पहले किसी अज्ञात वाहन चालक ने ढाह दिया था, करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी सबंधित विभाग ने इस और अभी तक
कोई ध्यान नही दिया जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं वाहनों चालकों ने बताया कि झंडा खुर्द से झंडा कलां श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग पर वाहनों की दिन-रात आवाजाही बनी रहती है खासकर वीरवार को तो और भी अधिक वाहन गुजरते हैं। कोहनी दार मोड़ के साथ-साथ पुलों पर भी कोहनी दार मोड़ बने हुए है ऐसे में जब यहां से वाहन गुजरते हैं तो पुलों की सुरक्षा दीवार न होने के चलते हादसे होने की आशंका बनी रहती है। धुंध में या अंधेरे में कई बार पता न चले तो वाहन सीधे दडबी रजवाहा में ही उतर जाते हैं जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। अतः सबंधित विभाग समय रहते गांव झंडा खुर्द से झंडा कलां श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग पर दोनों रजवाहों की सुरक्षा दीवारों को नये सिरे से निर्माण करवाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button