Haryana
Trending

सिरसा में शिव भजनों पर कांडा का डमरू डांस:प्रदीप मिश्रा की कथा में झूमा गोपाल-गोबिंद का परिवार, महिलाओं ने भी बांधा समा।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- हरियाणा के सिरसा शहर स्थित तारा बाबा कुटिया में चल रही शिव महापुराण कथा में हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथा के दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा के भजनों पर पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, उनके भाई गोबिंद कांडा और उनका परिवार झूमता हुआ नजर आया। गोपाल व गोबिंद ने हाथ में डमरू लेकर मंच पर नृत्य किया। वहीं, परिवार की महिला सदस्यों ने भी भगवान शिवजी के भजनों पर सामूहिक नृत्य किया। गौरतलब है कि 17 फरवरी से सिरसा स्थित तारा बाबा कुटिया में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ओर से शिव महापुराण कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। यह कथा 23 फरवरी तक चलेगी। रोजाना दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुना रहे हैं। दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु सिरसा पहुंच रहे हैं। सिरसा के पड़ोसी जिलों के अतिरिक्त राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से भी श्रद्धालु कथा में भाग लेने आ रहे हैं। इस कारण शाम के समय बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ नजर आती है। पं.प्रदीप मिश्रा सिरसा में दूसरी बार शिव महापुराण कथा करने पहुंचे हुए हैं। इससे पहले उन्होंने पिछले साल भी तारा बाबा कुटिया में ही कथा की थी। कथा के दौरान पं.प्रदीप मिश्रा ने शिव तत्व के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस दिन शिव रूपी सांस चलनी बंद हो जाती है, उस दिन शरीर शव बन जाता है। उसको लोग जला देते हैं। 21 हजार 600 श्वास रोज निकल रही है। शिव ही सब कुछ करता है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button