Uncategorized
Trending

स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर में नशा मुक्ति पर पोस्टर, निबंध व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।।

स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर में नशा मुक्ति पर पोस्टर, निबंध व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर में नशा मुक्ति पर पोस्टर, निबंध व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

कालांवाली-(पवनशर्मा):- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेड क्रॉस के तहत फर्स्ट एड की जानकारी देने के  लिए गुरमीत सैनी असिस्टेंट सेक्रेटरी  तथा प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने व्यक्तिगत स्वच्छता  विषय पर विशेष व्याख्यान दिये और  बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया। शिविर में नशा मुक्ति पर नशे के दुष्प्रभावों, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टरों की टीम ने रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र और दंत जांच जैसी सेवाएं प्रदान कीं। विद्यार्थियों ने इस शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य सम्बंधी परामर्श प्राप्त किया। डॉ ऋतु ने औषधीय पौधों पर एक विशेष व्याख्यान भी दिया गया। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे विषयों पर सुन्दर पोस्टर बनाए और प्रेरणादायक निबंध लिखे। प्रत्येक कक्षा से उत्तम पोस्टर और निबंध का चयन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रिया, सागर, जसप्रीत, सुमित, अजय, पवन, शिफा, परवीन, विजय, रोहित व सुलोचना को और पोस्टर मेकिंग में सागर, लकी सिंह, साहिल, अंकुश मोहित को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर भौतिकी प्रवक्ता संदीप झोरड ने नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को प्रेरित किया व शपथ भी दिलवाई। स्कूल प्रधानाचार्य मनजीत कुमार ने इस शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी डॉक्टरों, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर डॉक्टर सुरेश कुमार, शीशपाल गोदारा, ओम प्रकाश सिहाग व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button