आरोप-10वीं का पेपर आया आउट आफ सिलेबस, पूरा पैटर्न भी था बदला हुआ।।
आरोप-10वीं का पेपर आया आउट आफ सिलेबस, पूरा पैटर्न भी था बदला हुआ


सिरसा(अक्षित कम्बोज):-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10 वीं के गणित विषय का पेपर तय पैटर्न तथा सिलेबस से बाहर होने के कारण निजी स्कूल गुस्सा गए हैं। सिरसा जिले के दो दर्जन से ज्यादा निजी स्कूलों ने बोर्ड चेयरमैन, सचिव तथा शिक्षा बोर्ड के निदेशक को ई-मेल भेजकर छात्रों को 20 अंकों का अनुग्रह देने की मांग की है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मामले को सचिव के समक्ष उठाया है। एसोसिएशन के जिला प्रधान पंकज सिडाना के मुताबिक सचिव ने कमेटी गठित करके रिव्यू करने का आश्वासन दिया है। यह है मामला: प्राइवेट स्कूलों के मुताबिक 28 फरवरी को 10वीं की गणित परीक्षा थी। कई प्रश्न निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर के थे। इस कारण छात्रों को परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। प्राइवेट स्कूल बोर्ड सचिव, शिक्षा विभाग निदेशक को भेजी ई-मेल, 20 ग्रेस मार्क दिए जाने की मांग पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न देखकर मानसिक तनाव झेल रहे बच्चेः ऐसो 20 अंक अनुग्रह की मांग पंकज सिडाना के अनुसार पैटर्न के विपरीत तथा सिलेबस से बाहर प्रश्न आना गंभीर तथा चिंतनीय विषय है। सभी विषयों की परीक्षा पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि बच्चों को मानसिक तौर पर आघात लगा है। परीक्षा केंद्रों से बच्चों को रोते हुए बाहर निकलता देखा गया। बच्चों को अनुग्रह अंक मिलते हैं तो बच्चों का मानसिक तनाव कम होगा। उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पंकज, जिला प्रधान, प्राइवेट स्कूल एसो. इंटरनेट मीडिया एसोसिएशन के अनुसार एक और नई शिक्षा नीति बच्चों के मानसिक विकास एवं उनकी समग्र उन्नति पर जोर देती है, तो दूसरी ओर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जिला प्रधान पंकज सिडाना के अनुसार बोर्ड ने पेपर पैटर्न लागू कर रखा है। उसी के मुताबिक पेपर आता है। लेकिन बोर्ड ने गणित विषय की परीखा में पैटर्न ही बदल डाला। वहीं बोर्ड एनसीइआरटी द्वारा प्रस्तावित किताबें लगाने पर जोर देता रहता है। हकीकत यह है कि गणित के पेपर में जो प्रश्न आए हैं, वे एनसीइआरटी से बाहर आए हैं।।