Uncategorized
Trending
एंकर: वोट डालना अति आवश्यक देश, प्रदेश, जिले के विकास के लिए वोट अवश्य डाले वोटर जागरूक है शक्ति रानी शर्मा कालका विधायक।।
एंकर:वोट डालना अति आवश्यक देश, प्रदेश, जिले के विकास के लिए वोट अवश्य डाले वोटर जागरूक है शक्ति रानी शर्मा कालका विधायक।

अंबाला(विपिन भाटिया):-अंबाला एंकर,वोट डालना अति आवश्यक देश, प्रदेश, जिले के विकास के लिए वोट अवश्य डाले वोटर जागरूक है शक्ति रानी शर्मा कालका विधायक अंबाला शहर में उपचुनाव हो रहे हैं और वर्तमान कालका विधायक और पूर्व अंबाला शहर मेयर शक्ति रानी शर्मा कालका से अंबाला शहर में अपने बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंची और लोगों से भी वोट डालने के लिए कहा ओर उन्होंने कहा कि आज का वोटर जागरूक हो गया है किसे वोट डालना चाहिए किसे नहीं वोट देश, प्रदेश, जिले के विकास के अति आवश्यक है जय भाजपा का नारा लगाया और कहा कि विनोद जी भी आ रहे है उनका इशारा अपने पति विनोद शर्मा की ओर था।।