Haryana
Trending

आज प्रदेश में इनेलो पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो विपक्ष की भूमिका निभा रही है।।

आज प्रदेश में इनेलो पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो विपक्ष की भूमिका निभा रही है।।

चंडीगढ़-(उमंग श्योराण):- चंडीगढ़, 6 मार्च विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने बजट सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी की तरफ से बजट सत्र के लिए 12 ध्यान आकर्षण प्रस्ताव स्पीकर को भेजे हैं। शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र को लेकर इनेलो पार्टी पूरी तरीके से तैयार है। आज प्रदेश में जनहित से जुड़े अनेक मुद्दे हैं जिनको विधानसभा में उठाएंगे और सरकार से उन मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने और रूके हुए विकास के कार्यों को पूरा करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो विपक्ष की भूमिका निभा रही है अन्यथा कांग्रेस तो पूरी तरह से बीजेपी की एजेंट बनी हुई है। पिछले सभी विधानसभा की कार्रवाई उठा करके देख लो विपक्ष के नेता के तौर पर भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ शेरो शायरी करने और चुटकुले सुनाने के अलावा जनहित से जुड़े कोई मुद्दे नहीं उठाए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button