खाटू श्याम बाबा का तीन दिवसीय महोत्सव बाबा को मेंहदी लगाकर होगा आरंभ।।
खाटू श्याम बाबा का तीन दिवसीय महोत्सव बाबा को मेंहदी लगाकर होगा आरंभ।।


अंबाला-(विपिन भाटिया):- अंबाला शहर में धर्म कर्म के सबसे अधिक आयोजन समय समय पर होते रहते हैं और सबसे अधिक धर्म स्थान अंबाला में है और इसमें इस रविवार 9 मार्च को भी अंबाला शहर में तीन दिवसीय महोत्सव मनाया जाएगा आयोजक ने बताया कि खाटू श्याम बाबा का तीन दिवसीय महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और धूम धाम से मनाया जाएगा एक भजन भी गया अपने दिल का हाल सुनावन आया हूं आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की जो भी प्रसाद ले उसे वेस्ट ना करे उतना ही ले जीतना आप खा सकते हो उतना ही लो थाली में मत फेंको नाली में बड़ी ही अच्छी पंक्ति सुनाई आयोजकों ने पंडित जी ने खाटू श्याम बाबा बनने की कथा सारांश बताया पंडित जी ने बताया कि पहले बाबा का नाम बरबरी था और भगवान श्री कृष्ण ने उनसे सिर मांगा था जिसे बड़ी खुशी से भगवान के चरणों में भेंट कर दिया उसके बाद भगवान से बरबरी ने कहा कि मुझे तो अपनी माता के वचनों को पूरा करना है तब श्री कृष्ण भगवान ने उन्हें अपना नाम शाम दे दिया इस तरह से बरबरी खाटू श्याम बाबा बन गए।। #newstodayhyr @newstodayhyr