ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक शयोदापुरा से जयपुर के लिए साइकिल पर रवाना।।
ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक शयोदापुरा से जयपुर के लिए साइकिल पर रवाना।।


ऐलनाबाद-(कुलदीप मु्ंदलिया):- सीमावर्ती गांव श्योदानपुरा के नेहरू स्मृति स्कूल में प्रेरणा संस्था जयपुर के उपाध्यक्ष बीआर मेहरा का स्कूल मैनेजमेंट व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्रेरणा संस्था जयपुर के उपाध्यक्ष बीआर मेहरा ने बताया कि प्रेरणा संस्था की तरफ से 16 मार्च को जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें सामाजिक संगठनों से जुड़ी अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है l इस आयोजन को लेकर ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमरसिंह नायक श्योदानपुरा का भी सम्मान होना है इस कार्यक्रम के लिए बुलावा देने बीआर मेहरा गांव शयोदानपुरा की पावन धरा पर पहुंचे l ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमरसिंह नायक ने बताया कि उनके खुद के लिये व गांव शयोदानपुरा के लिए सौभाग्य की बात है कि उनको मुझे सम्मानित करने के लिए बुलावा देने मेरे गांव पहुंचे हैं , वक्ताओं ने प्रेरणा संस्था जयपुर का आभार प्रकट किया l इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी है, वही कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रेरणा संस्था जयपुर के उपाध्यक्ष बी मेहरा गांव के सरपंच व स्कूल मैनेजमेंट सहित ग्रामीणों ने ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक को हरी झंडी दिखाकर साइकिल पर जयपुर के लिए रवाना किया. इस मौके पर जानकारी देते हुए ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा आज 5 मार्च को गांव शयोदानपुरा से शुरू होकर के आगामी 16 मार्च को जयपुर पहुंचेगी। इस मौके पर वह शयोदानपुरा से लेकर जयपुर तक रास्ते में 10 दिनों का सफर साइकिल पर तय करते हुए विभिन्न गांव व शहरों से गुजरेंगे और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे इस अवसर पर सरपंच काशीराम नायक, समाजसेवी सुरेंद्र स्वामी,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल स्वामी,प्रधानाचार्य ओपी शर्मा , प्रिंसिपल गिरधारी , कालवा,समाजसेवी लाभचंद आर्य बरमसर,वैद हंसराज स्वामी माधोसिंघाना, मेहरचंद थालौड़ ,मांगेराम नाई,रामसिंह , मनीराम आदराम,भूराराम नायक, महेंद्र कासनियां, मदन देहडू,जयसिंह सिंवर, मदनलाल, कुलदीप मुंदलिया मिठनपुरा, रणदीप बरोड़,साहित्यकार दयाराम ढिल बरवाली और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा है l अमरसिंह नायक जयपुर के लिए साइकिल से रवाना हुए।। #newstodayhry @newstodayhry