Haryana
Trending

भिवानी 3 मार्च से लापता बैंककर्मी का शव टैंक में मिला।।

भिवानी 3 मार्च से लापता बैंककर्मी का शव टैंक में मिला।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी की अनाज मंडी स्थित बैंक के कर्मचारी का शव तोशाम बाईपास स्थित जलघर के टैंक में मिला है। जो 3 मार्च को बैंक से लापता हुआ था। वहीं परिवार वाले व पुलिस उसे तलाश करने में जुटी हुई थी। वहीं लापता होने का केस भी दर्ज किया गया था। मृतक दो बच्चों का पिता था। शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है। भिवानी के गांव देवसर हाल नया बाजार निवासी जयभगवान ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसका भांजा पतराम गेट निवासी करीब 44 वर्षीय मनीष अनाज मंडी स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांच में नौकरी रकता है। 3 मार्च को मनीष ड्यूटी पर गया था और वहां से बिना बताए कहीं चला गया। जो अपना मोबाइल फोन भी बैंक में ही भूल गया था। जब बैंक कर्मचारी घर पर मनीष का फोन देने के लिए आया तो पता चला कि मनीष लापता हो गया। इसके बाद उन्होंने मनीष को तलाशने के प्रयास किए, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मनीष की तलाश आरंभ कर दी। उन्होंने बताया कि वे अपने भांजे को तलाशते हुए तोशाम बाईपास की तरफ गए, जहां पर जलघर के पास मनीष की स्कूटी खड़ी होने की बात का पता चला। जहां से पुलिस लावारिश स्कूटी समझकर उसे लेकर आई थी। इसके बाद बुधवार को मनीष का शव जलघर के टैंक में तैरता हुआ मिला। उन्होंने कहा कि मनीष की किसी के साथ भी लड़ाई नहीं थी और ना ही किसी प्रकार की कोई परेशानी थी। मनीष दो बच्चों का पिता था। बड़ा लड़का 11 वर्ष का व छोटी लड़की 3 वर्ष की है। सिटी पुलिस थाना के एसआई दयानंद ने बताया कि परिवार द्वारा मनीष के लापता होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद केस दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी। इसी दौरान तोशाम बाईपास स्थित जलघर के टैंक में मनीष का शव तैरता हुआ मिला। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। पास में ही मनीष की स्कूटी भी मिली थी। वहीं परिजनों के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button