Haryana
Trending

अंबाला शहर के सिंगर वाले रोड पर आज एक गोदाम में आग लग गई।।

अंबाला शहर के सिंगर वाले रोड पर आज एक गोदाम में आग लग गई।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला शहर के सिंगर वाले रोड पर आज एक गोदाम में आग लग गई आग लगने के बाद गोदाम में रखें कपड़े और टायर जलकर राख हो गए । घटना के बारे में जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी तरसेम राणा ने बताया कि 12:20 पर सूचना मिली थी की सिंगर वाला रोड पर एक गोदाम में आग लग गई है इसके बाद तुरंत गाड़ी रवाना की गई मौके पर पाया कि आज भयानक है जिसके बाद दूसरी गाड़ी भी टर्न आउट की गई और कुछ देर में आज पर काबू पा लिया गया फिलहाल आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पाया है तो वहीं कितना नुकसान हुआ है इस बारे में गोदाम मालिक आकलन कर रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button