

करनाल -(संगीत राणा):-करनाल में तेज रफ्तार कार चालक का कहर देखने को मिला। सेक्टर-12 में तेज रफ्तार कार चालक ने पहले दूसरी तरफ से आ रही थार जीप को टक्कर मारी और उसके बाद बिजली के ट्रांसफार्मर में अपनी कार घुसा दी। मोके पर ही कार चालक फरार हो गया। हादसे में जहां वर्ना का अगला हिस्सा सतिग्रस्त हुआ वही थार जीप में सवार परिवार भी बाल-बाल बच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है फरार कार चालक और थार जीप में सवार लोगों और चश्मदीद के ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry