Haryana
Trending

पलवल में होडल के पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में भीष्म आग लग गई।।

पलवल में होडल के पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में भीष्म आग लग गई।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल में होडल के 66 केवी पावर सब स्टेशन में बीती रात अचानक ही साढ़े बारह केवी 16 एमवीए के भारी भरकम बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने से छेत्र के शहर के साथ साथ गांवों में भी अंधेरा छाया रहा । आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। आग की सूचना पाकर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ संजय बंसल मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लग गए।वहीं ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाने के लिए पलवल व हथीन सहित पुन्हाना से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब साढ़े चार घंटे में आग शांत होने के बजाय दोगुने वेग से धधक उठी। इसकी वजह से पावर सब स्टेशन में दूसरे बिजली ट्रांसफार्मरों को भी खतरा बना रहा। वहीं अन्य ट्रांसफार्मरों को आग की चपेट से बचाने के लिए भी एसडीओ व कर्मचारी मौके पर प्रबंध करने में जुटे रहे। पावर सब स्टेशन की आग से शहर के अलावा 40 गांवो बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।आग के दौरान एसडीएम ने लोगों के राहत व बचाव कार्यों के लिए फोन नही उठाए बाद में लोगों ने जिला उपायुक्त हरिशकुमार वशिष्ठ को सूचना दी गई तब जाकर उन्होंने जिले के दमकल विभाग के अधिकारियों को केमिकल के साथ घटनास्थल पर भेजा। आपको बता दें कि ,शहर के 16 एमवीए के ट्रांसफार्मर की आग से आपूर्ति प्रभावित हुई।वहीं इलेवन केवी फीडरों पर भी बिजली ठप हो गई। निगम अधिकारियों की मानें तो ट्रांसफार्मर के अंदर तेल की वजह से आग इतनी भड़क रही है कि उस पर काबू पाना आसान नहीं है। दमकल की गाड़ियां भी पानी के साथ केमिकल युक्त फोम का इस्तेमाल कर रही हैं, क्योंकि पानी से ट्रांसफार्मर के तेल की आग और अधिक भड़क सकती है। ऐसे में हजारों लीटर खौलते तेल से सब स्टेशन में भी ब्लास्ट होने का खतरा भी बन गया।होडल ,पलवल ,हथीन सहित पुन्हाना आसपास के क्षेत्र से बुलाई की दमकल की गाड़ियां भी एक के बाद एक फिर से पानी लेकर वापस आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती रही। मगर आग कम होने के बजाय दोगुने वेग से धधक कर उठती रही। ट्रांसफार्मर की आग से निगम को भी करोड़ों की चपत लगी है।16 एमवीए बिजली ट्रांसफार्मर को लगाने में निगम को करीब एक करोड़ से अधिक का खर्च उठाना पड़ता हैं । ट्रांसफार्मर में आग के कारण क्षेत्र के लगभग 40 गांव सहित शहर में बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। ट्रांसफार्मर में आग पर काबू पाने के लिए निगम अधिकारी देर सांय तक मौके पर ही डटे रहे वहीं आग बुझाने की कोशिशें जारी रही। निगम के एसडीओ संजय बंसल ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर की आग नियंत्रित होने के बाद ही यहां प्रबंध किए जा सकेंगे। फिलहाल आग लगातार धधक रही है। वहीं मौके पर डटे निगम कर्मचारी आसपास लगे अन्य ट्रांसफार्मरों को भी आग की लपटों से बचाने की जुगत में लगे हैं, अगर आग वहां दूसरे ट्रांसफार्मरों तक पहुंचती है तो फिर पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट होने की संभावना रहेगी। दमकल विभाग की गाड़ियां में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वही शहर के लोगों ने कहा कि बिजली विभाग के पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में आग लग गई है जिसकी वजह से रात भर बिजली गायब रही और उनको भारी परेशानी उठानी पड़ रही है क्यों कि पानी की सप्लाई भी नहीं आई जिसकी वजह से कपड़े धोने ओर नहाने के किए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि इस बारे में बिजली विभाग को सोचना चाहिए कि बिजली नहीं होने पर लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही होगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button