PUNJAB
Trending
बठिंडा के मॉडल टाउन टीवी टावर के नजदीक शोरूम के बाहर खड़ी आई 20 कार का शीशा तोड़कर ₹300000 कैश लेकर फरार।।
बठिंडा के मॉडल टाउन टीवी टावर के नजदीक शोरूम के बाहर खड़ी आई 20 कार का शीशा तोड़कर ₹300000 कैश लेकर फरार


बठिंडा-(हरमिनदर सिंह अविनाश):-बठिंडा के मॉडल टाउन टीवी टावर के नजदीक कार सवार कपड़े खरीदने गए शोरूम के बाहर खड़ी आई 20 कार का शीशा तोड़कर ₹300000 कैश लेकर फरार पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। कार चालक सुखविंदर सिंह ने बताया कि मेरा बजरी रेत का काम है और मैं शोरूम से कपड़े खरीदने आया 5 मिनट के अंदर मेरे कार के अंदर रखा बेग में से 3 लाख रुपए जो की बजरी रेते की कलेक्शन थी उसको लुटेरे कार का शीशा तोड़कर लेकर फरार हो गए कार चालक ने बताया कि अगर इस तरह ही अमीर होना है तो हम भी यह काम कर लेते हैं। हर रोज चोरी और लूटपाट की घटनाएं होती रहती है जिस कारण आप जनता बहुत परेशानहै।। #newstodayhry @newstodayhry