PUNJAB
Trending
मोगा के निहाल सिंह वाला में रामा रोड पर स्कूल ऑफ एमिनस की स्कूली बस हुई हादसा ग्रस्त।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा के निहाल सिंह वाला में रामा रोड पर स्कूल ऑफ एमिनेस की बस हादसा ग्रस्त हो गई जिसमें करीब 6..7 बच्चे जख्मी हुए है जिन्हें निहाल सिंह वाला के प्राइवेट हस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही जानकारी के मुताबिक इस बस में करीब 25..30 से बच्चे बस में सवार थे वही बस के ड्राइवर की शराब पी रखी थी बस का संतुलन बिगड़ने से बस सड़क के किनारे पलट गई वहां पुलिस इस हादसे की जांच कर रही स्कूल प्रिंसिपल भी हस्पताल में बच्चों का हाल जानने के लिए हस्पताल पहुंच गई है बच्ची ने बताया कि हमने पहले भी स्कूल प्रबंधन को बताया था कि बस का ड्राइवर शराब पिता है इसको हटाया जाए वही जख्मी बच्चों के माता पिता भी हस्पताल में पहुंच गए है।। #newstodayhry @newstodayhry