Haryana
Trending

रानियां के नजदीक रोड पर खड़े ट्राले के साथ पीछे से हुई ट्रक की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए।।

रानियां के नजदीक रोड पर खड़े ट्राले के साथ पीछे से हुई ट्रक की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए

रानियां-(विरेन्द्र मलेठिया):- सिरसा-जीवन नगर स्टेट हाईवे पर गौशाला रानियां के नजदीक रोड पर खड़े ट्राले के साथ पीछे से हुई ट्रक की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना वीरवार दोपहर 1 बजे की है। गौशाला के नजदीक रोड पर एक ट्राला सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। जीवन नगर साइड की तरफ से आ रहे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पीछे से ट्राले को टक्कर मारी। ट्रक में ड्राइवर सहित दो अन्य लोग सवार थे। हादसे में जगसीर सिंह पुत्र हरदयाल सिंह, वीरू सिंह, और जंटा सिंह तीनों को चाेटें आई हैं जिसमें जंटा सिंह की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह हादसा एक कार चालक को बचाने की चक्कर में घटित हुआ है। कार चालक को बचाते-बचाते हैं ट्रक ड्राइवर संतुलन खो बैठा। आसपास के लोगों ने ट्रक की खिड़की को तोड़कर ड्राइवर व अन्य घायलों को बाहर निकाला और तुरंत उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रनिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने अभी किसी के बयान दर्ज नहीं किए हैं। आगे की कार्रवाई बयान दर्ज होने के बाद की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button