कुरुक्षेत्र में नहर में फेंकी गई आंचल का शव 7 दिन बाद करनाल के सांभी नहर के पास से बरामद।।
कुरुक्षेत्र में नहर में फेंकी गई आंचल का शव 7 दिन बाद करनाल के सांभी नहर के पास से बरामद


कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुजराल):- कुरुक्षेत्र में नहर में फेंकी गई आंचल का शव आज सुबह करीब 11 बजे करनाल के सांभी नहर के पास से बरामद हुआ। आंचल की डेड बॉडी खराब अवस्था में मिली ! सूचना पर निगदू पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस काे सूचित किया है। आंचल की मां और बड़ी बहन ने स्कूल की वर्दी से आंचल की बॉडी की पहचान हुई । साथ ही उसके 2 अगले दांत टूटे हुए थे, जिससे परिजनों ने उसकी पहचान कर ली। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि आज हमें सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक छोटी सी लड़की का शव नहर के किनारे नदी के पास मिला है सूचना प्राप्त होते ही हम परिजनों और पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर परिजनों ने गुड़िया आंचल की पहचान कर ली गई है पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर दिया गया है। और शव की पहचान हो गई है ! शव का करनाल कल्पना चावला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा ।। #newstodayhry @newstodayhry