Haryana
Trending

ज्योतिसर हेड के पास नरवाना ब्रांच नहर से 30 वर्षीय युवक सोनू उर्फ रोहित (निवासी रतनगढ़) का शव बरामद हुआ।।

ज्योतिसर हेड के पास नरवाना ब्रांच नहर से 30 वर्षीय युवक सोनू उर्फ रोहित (निवासी रतनगढ़) का शव बरामद हुआ

कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुजर):- ज्योतिसर हेड के पास नरवाना ब्रांच नहर से 30 वर्षीय युवक सोनू उर्फ रोहित (निवासी रतनगढ़) का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोर प्रगट सिंह ने शव को बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। ज्योतिसर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले मोबाइल से हुई। जब पुलिस ने सिम निकालकर दूसरे फोन में डाली तो मृतक की भाभी ने फोन उठाया, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन असली कारण मृतक के परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button