महर्षि स्वामी दयानंद की 200वीं जयंती व आर्य समाज के 150वें स्थापना के उपलक्ष रोहतक में भव्य समारोह।।
महर्षि स्वामी दयानंद की 200वीं जयंती व आर्य समाज के 150वें स्थापना के उपलक्ष रोहतक में भव्य समारोह।।


रोहतक-(विकास ओहल्याण):- महर्षि स्वामी दयानंद की 200वीं जन्म जयंती व आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर आगामी 9 मार्च को रोहतक के दयानंद मठ में आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष के तौर पर गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत , बाबत और मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पहुंचेंगे। आर्य सभा के मंत्री उमेद सिंह शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि आर्य समाज ने एक संकल्प लिया और आज से 2 साल पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता के अंदर दिल्ली में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था और यह संकल्प लिया था कि दो और ढाई साल तक इस कार्यक्रम को लगातार मनाते रहे ,जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रांत के अंदर प्रांतीय सभा अपने उद्देश्य अपनी स्थिति को जनता के बीच रखना। इन दोनों पर्व को मनाएगी। इसका समापन अक्टूबर 2025 को दिल्ली के अंदर चार दिवसीय जो महासम्मेलन होगा जिसके अंदर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और वहां इसका समापन होगा ।इसका उद्देश्य है समाज के अंदर जागृति लाना ।समाज के अंदर जो अज्ञानता फैल चुकी है उसको दूर करना और भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है। इस दौरान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देशबन्धु मदान, सत्यवान आर्य,सुभाष सांगवान , हवासिंह राठी, रामकिशन बालयाण व बलराज खुराना मुख्य रूप से मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayrhy