वैसाखी ओर खालसा पंथ की सर्जना दिवस को लेकर मोगा में करवाए गए ओपन दस्तार मुकाबले।।
वैसाखी ओर खालसा पंथ की सर्जना दिवस को लेकर मोगा में करवाए गए ओपन दस्तार मुकाबले।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारण):- वैसाखी ओर खालसा पंथ की सर्जना दिवस को लेकर मोगा में करवाए गए ओपन दस्तार मुकाबले नौजवानों को नशे से दूर रहने ओर सीखी प्रति ओर दस्तार के बारे में किया गया जागरूक पिछले कई सालों से करवाए जा रहे है यह मुकाबले बच्चों में भारी उत्साह नुक्कड़ नाटक के जरिए किया गया जागरूक आज पूरी दुनिया में वैसाखी ओर खालसा पंथ की सर्जना दिवस बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जा रहा हैं श्रद्धालु सुबह से ही गुरद्वारों ओर मंदिरों में माथा टेकने के लिए जा रहे है ओर गुरु घर से खुशियां प्राप्त कर रहे हैं वही आज के दिन किसानों द्वारा अपनों फसलों की कटाई का काम भी शुरू किया जाता हैं खालसा पंथ सर्जना दिवस को लेकर मोगा में दस्तार चेतना मार्च की ओर से ओपन दस्तार मुकाबले करवाए गए जिसमें हजारों की संख्यां में लोगों ने भाग लिया वही इस मौके दस्तार की महत्ता के बारे में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया इस मौके धार्मिक ओर सामाजिक संथाओं के अगुआ ने दस्तार की महत्ता की भी जानकारी दी वहीं बच्चे भी इस मुकाबले में शामिल हुए वही संस्था द्वारा विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry