मोगा में भी साल 2025 की नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन।।
मोगा में भी साल 2025 की नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- देश भर में 2025 की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया उसी कड़ी के तहत आज मोगा जिला सेशन अदालत में भी सेशन जज सरबजीत सिंह धालीवाल ओर लीगल सेल मैडम किरण ज्योति की अगुवाई में नेशनल लोक अदालत लगाई गई वही मोगा जिला में लगाई गई नेशनल लोक अदालत में 14 बेंच बैठाए गए और करीब 4000 से ऊपर केसों को रखा गया जिनमें बैंक लोन, आपसी लेनदेन, एक्सीडेंट क्लेम, बाउंस चेक , फैमली मेटर, पति पत्नी के झगड़े आदि के केस रखे गए ओर आज की लोक अदालत में 3900 के करीब केसों का निपटारा आपसी मिल बैठ कर किया गया वही आज की लोक अदालत में मनोयोग सेशन जज सरबजीत सिंह धालीवाल ने एक साल से अलग अलग रह रहे पति पत्नी को मिलवाया इस मौके जानकारी देते हुए सेशन जज सरबजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि आज की नेशनल लोक अदालत साल 2025 की पहली लोक अदालत थी जहां पर क्राइम को छोड़ कर बाकी के दीवानी केस जैसे बैंक लोन , फैमली मेटर, चेक बाउंस, एक्सीडेंट क्लेम, वाहनों के झगड़े ओर चलान आदि के 4000 से ऊपर केसों का निपटारा किया गया है वही उन्होंने कहा कि जो भी आज फैसले किए गए उनकी आगे कोई अपील नहीं होगी और जिन कैसी का निपटारा हो गया है उनकी कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाएगी ।। #newstodayhry @newstodayhry