Haryana
Trending
शंभू बॉर्डर खुलते ही दूसरे दिन हुआ बड़ा हादसा।।
शंभू बॉर्डर खुलते ही दूसरे दिन हुआ बड़ा हादसा।।


खनौरी-(राहुल जाखड़):- हाईवे खुलने के बाद शंभू बॉर्डर पर भयानक सड़क हादसा। 6 से 7 गाड़ियां आपस में टकराई दर्जन के करीब लोग हुए जख्मी। गंभीर रूप से घायल जिन्हें अंबाला हॉस्पिटल किया गया रेफर। काफी मरीज राजपुरा के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पहुंचे। एस एफ टीम ने मरीज को पहुंचा राजपुरा के अस्पताल। प्रत्येक दर्शियो ने बताया कि गाड़ियां सड़क पर चल रही थी जो की लुधियाना से दिल्ली की तरफ जा रही थी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन गाड़ियों को टक्कर मारी पीछे से टक्कर लगने पर एक के बाद एक गाड़ियां आपस में लगती चली, जिसमें बच्चे महिलाएं बुजुर्ग शामिल थे उन्होंने बताया कि पता ही नहीं चला कि 1 मिनट में क्या हो गया।। #newstodayhry @newstodayhry