घर के सामने बने प्लाट से 7 किलो 298 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित व्यक्ति काबू ।।
घर के सामने बने प्लाट से 7 किलो 298 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित व्यक्ति काबू


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानियां थाना क्षेत्र के गांव जगजीत नगर हरिपुरा क्षेत्र से एक व्यक्ति को 7 किलो 298 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अवतार सिंह उर्फ तारा सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी गांव जगजीत नगर हरिपुरा जिला सिरसा के रुप में हुई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान रानियां थाना क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि अवतार सिंह उर्फ तारा पुत्र सेवा सिंह निवासी जगजीत नगर हरिपुरा ने अपने घर के सामने बने प्लाट में अफीम के पौधे लगा रखे हैं । इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने उक्त आरोपी के घर पर दबिश देकर उसके घर के सामने बने प्लाट की चार दीवारी के अंदर देखा तो अफीम के पौधे लगे हुए मिले, राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर प्लाट में लगे 7 किलो 298 ग्राम अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी को काबू कर लिया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश किया जाएगा ।। #newstodayhry @newstodayhry