मुस्लिम फेडरेशन ऑफ पंजाब की तरफ से बड़ी ईदगाह।।
मुस्लिम फेडरेशन ऑफ पंजाब की तरफ से बड़ी ईदगाह


मालेरकोटला(जावेद अंजुम):- मुस्लिम फेडरेशन ऑफ पंजाब की तरफ से बड़ी ईदगाह मालेरकोटला में दस दिवसीय इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मालेरकोटला के विधायक डॉ. जमील उर रहमान ने कहा कि उक्त संगठन पिछले 10 वर्षों से यहां हिंदू, सिख और मुस्लिम भाइयों का रोजा इफ्तार करबाता आ रहा है। जिसका संदेश पूरे देश में जाता है। वहीं महासंघ के अध्यक्ष एडवोकेट मुबीन फारूकी ने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र के हिंदू, सिख और मुस्लिम समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को एक मंच पर इकट्ठा करना है ताकि नफरत की राजनीति करने वालों को आमने-सामने जवाब दिया जा सके। इस मौके पर पंजाबी गायक सतनाम पटियालवी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम इस समय की मुखिया जरूरत है। इन प्रोग्रामों के माध्यम से लोगों मे फैली गलत सोचों को दुरुस्त किया जा सकता है।। #newstodayhry @newstodayhry