राजकीय आयुर्वेदिक हास्पिटल में जनकल्याण समिति मम्मड खेड़ा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन।।
राजकीय आयुर्वेदिक हास्पिटल में जनकल्याण समिति मम्मड खेड़ा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन।।


रानियां-(विरेन्द्र मलेठिया):- राजकीय आयुर्वेदिक हास्पिटल मम्मड़ खेड़ा में जनकल्याण समिति मम्मड खेड़ा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओवरसीज स्टडी प्लानर प्राइवेट लिमिटेड सिरसा के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर की अध्यक्षता सरपंच बलदेव सिंह बिरट द्वारा की गई। इस अवसर पर शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा की टीम ने रक्त संग्रहण करने की सेवाएं लगाई। टीम द्वारा शिविर से 51 यूनिट एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरविंदर सिंह ने कहा कि जनकल्याण समिति समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत अच्छे कार्य कर रही है। इसी दौरान डॉ. आर एम अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल शरीर में स्फूर्ति पैदा होती है बल्कि जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन सुरक्षित होता है। शिविर के दौरान जन कल्याण समिति के संस्थापक व राज्य युवा पुरस्कार विजेता गौतम झोरड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को बढ़ाकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल तथा जन कल्याण समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरविंदर सिंह, सरपंच बलदेव बिरट, गौशाला प्रधान रमेश बेनीवाल, समाजसेवी देवीलाल झोरड़, माॅ. शीशपाल दूधवाल, जसवीर बेनीवाल, विकास बेरड़, संदीप धामू, पवन धामू, नवीन छिंपा, अनिल झोरड़ व सुनील झोरड़ सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry