Haryana
Trending

सीआईए डबवाली स्टाफ की बड़ी कार्यवाही अफीम की खेती करने वाले को 10 किलो 200 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित दबोचा ।।

सीआईए डबवाली स्टाफ की बड़ी कार्यवाही अफीम की खेती करने वाले को 10 किलो 200 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित दबोचा ।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन डबवाली के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव तखतमल से तारूआना रोड पर बनी कुटिया से एक व्यक्ति को 10 किलो 200 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली ने बताया कि काबू किए गए व्यक्ति की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा पुत्र गुरमेल सिंह निवासी तखतमल के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान नाका तख्तमल पर मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि आरोपी गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा ने गांव तखतमल से तारूआना रोड पर बनी कुटिया मे अफीम के पौधे उगा रखे हैं जिनकी देखभाल खुद गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा उक्त ही करता है । इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने तखतमल से तारूआना रोड पर बनी कुटिया (भोला बाबा) मे आये । जो कुटिया के अन्दर घुसे तो कुटिया मे गेहूं के खेत के साथ खाली पडी जगह मे काफी हरे पौधे लगे हुये थे और इन पौधो मे एक बुजर्ग आदमी खडा था और पौधो को हाथ लगाकर देख रहा था । जो इन पौधो को हमने गोर से देखा तो ये अफीम के पौधे थे और इन पौधो के उपर हरे रंग के डोडे व लाल-सफेद रंग के फूल भी लगे हुय़े थे । जो पौधों के बिच खडे व्यक्ति को काबू करके, राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर प्लाट में लगे 10 किलो 200 ग्राम अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । पकड़े गए आरोपी गुरतेज सिंह उर्फ पप्पी बाबा को अदालत में पेश किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button