अरदास वैलफेयर सोसाईटी संतनगर की ओर से मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया।।
अरदास वैलफेयर सोसाईटी संतनगर की ओर से समाजसेवी।।


रानियां-(वरिंदर मलेठिया):- अरदास वैलफेयर सोसाईटी संतनगर की ओर से समाजसेवी स्व. सुखजीत सिंह सैनी की याद मेें 7वां विशाल रक्तदान व मैगा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्त संग्रहण करने जिला रेड क्रास सोसाइटी सिरसा की टीम ने अपनी सेवाएं दी तो वहीं जनता अस्पताल एंव मेटरनिटी होम ऐलनाबाद से स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। युवाओं ने शिविर में 80 यूनिट रक्तदान किया तो वहीं स्त्री रोग व नेत्र रोग के 95 मरीजों की निशुल्क जांच व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में जिला सामान्य अस्पताल सिरसा से नरसिंग ऑफिसर सरिता रानी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ गायत्री शर्मा ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य व खान पान पर ध्यान रखने तथा नियिमत चैकअप करवाते रहने और नेत्र रोग विशेषज्ञ कर्मजीत सिंह ने आंखों को धूल-मिट्टी, मोबाईल तथा लेपटॉप की स्क्रीन लाईट से बचाए रखने की सलाह दी। इस अवसर पर रेड क्रास सोसाईटी की ओर से प्रसंसा पत्र तथा अरदास वैलफेयर सोसाइटी की ओर से समृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोसाईटी उप प्रधान सेठ बली ङ्क्षसह, सचिव एडवोकेट नवदीप सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. राकेेश कुमार, प्रगट सिंह, डॉ. सुरजीत सिंह सैनी सोसाईटी के अन्य स्दस्य व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry