सिरसा विधायक गोकुल सेठिया के खिलाफ वाल्मीकि समाज का फूटा गुस्सा।।
सिरसा विधायक गोकुल सेठिया के खिलाफ वाल्मीकि समाज का फूटा गुस्सा।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा विधायक गोकुल सेठिया के खिलाफ वाल्मीकि समाज का फूटा गुस्सा सिरसा के बालमकी चौक पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने एकत्रित होकर सिरसा से मौजूदा विधायक गोकुल सेठिया के खिलाफ लगाए नारे वही गोकुल सेठिया का पुतला फुकर किया वाल्मीकि समाज के लोगों ने रोष जाहिर इसी कड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए वीरेंद्र पहवाल ने बताया कि सिरसा के विधायक को अपनी भाषा पर भाषा कंट्रोल करना चाहिए यहां की जनता ने उन्हें विधायक चुना है तो उन्हें किस बात का घमंड की वह अपनी भाषा पर ही कंट्रोल नहीं कर सकते इसी के साथ वीरेंद्र पहवाल ने कहा कि जिन बड़े-बड़े राजनीतिक घरो ने वाल्मीकि समाज को ठुकराया है आज वह पछतावे में है और इसी तरह वाल्मीकि समाज का अपमान मौजूदा विधायक कर रहे हैं वीरेंद्र ने कहा कि यह वही गोकुल सेतिया है जब चुनाव के समय वाल्मीकियों के घर खाना तक खा लेते थे लेकिन अब यह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं इन्हें शर्म आने चाहिए वही वाल्मीकि समाज ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक अपनी वाणी पर और अपने ओछी हरकत पर विराम नहीं देते तो बालमिकी समाज एक कड़ा फैसला लेगा।। #newstodayhry @newstodayrhy