PUNJAB
Trending
पठानकोट सीआईए स्टाफ ने 1 किलो 132 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा।।
पठानकोट सीआईए स्टाफ ने 1 किलो 132 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा


पठानकोट-(मुकेश कुमार):- नशे के खिलाफ जंग को लेकर जहां पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन कासो के तहत सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर C.I.A स्टाफ द्वारा भी नशे को दबाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके बाद पठानकोट में सीए स्टाफ द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1 किलो 132 ग्राम चरस बरामद की गई। जो लोग ऐसा करने के लिए पठानकोट आए हैं, अगर पुलिस सतर्कता दिखाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है, जिसके चलते C.I.A स्टाफ ने सिंबल चौक पर नाका लगाया और जब नाके के दौरान आए इन दोनों लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से नशीली दवाएं बरामद हुईं।। #newstodayhry @newstodayhry