पलवल के गांव शेषसाई में आमला एकादशी पर शेषसाई मंदिर में उमडी श्रद्धालुओं की भारी भीड।।
पलवल के गांव शेषसाई में आमला एकादशी पर शेषसाई मंदिर में उमडी श्रद्धालुओं की भारी भीड।।


पलवल-(निकुंज गर्ग):– पलवल के गांव शेषशाई में भगवान लक्ष्मी नारायण का हजारों वर्ष पुराना मंदिर है। आज आमला एकादशी के उपलक्ष्य में गांव शेषसाई स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण के मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी। मेले के आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण को फूल मालाओं से भव्य तरीके से सजाया गया। मन्दिर में आसपास के दर्जनों गावों के अलावा देहली,यू पी ,राजस्थान के साथ अन्य राज्यों के हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंदिर में मंगला आरती के दर्शनों के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड उमड पडी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर स्थल के आसपास बाजार भी सजाए गए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। होली से पहले पडने वाली इस आमला एकादशी के अवसर पर श्रद्धालु भगवान लक्ष्मीनारायण के दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए यहां बाजार भी सजाया जाता है, जिसमें सैंकडों दुकानदार विभिन्न प्रकार के बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने,प्रसाद व अन्य सामान की बिक्री करते हैं। मंदिर प्रांगण के सामने बने क्षीर सागर में श्रद्धालु हाथ, मुंह आदि धोकर व स्नान करके भगवान के दर्शन कर पूर्जा अर्चना करते हैं और मंदिर की परिक्रमा करते हैं। कुछ श्रद्धालु दो दिन पहले ही पहुंचकर गांव की परिक्रमा करते हैं तो कुछ श्रद्धालु यहां मंदिर परिसर में डंडोती परिक्रमा करते हैं। भगतों ने बताया कि जो भी इस मंदिर में मन से कुछ मांगता है तो भगवान लक्ष्मी नारायण उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। क्या है मंदिर की विशेषता: मंदिर के पुजारी डा.राजाराम, ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। मंदिर के सामने से ही यह भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा निकली । उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष आमला एकादशी पर भगवान श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं, जिसके चलते यहां मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में क्षेत्र के गावों के अलावा कई अन्य राज्यों के हजारों की संक्ष्या में महिला पुरुष श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। जो भी यहां सच्चे मन से मांगता है भगवान उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry