Haryana
Trending

मलड़ी़ गुरुद्वारा चरणकमल साहिब में हर्षोल्लास के साथ मनाया सालाना गुरमति समागम।।

मलड़ी़ गुरुद्वारा चरणकमल साहिब में हर्षोल्लास के साथ मनाया सालाना गुरमति समागम।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव मलड़ी स्थित गुरुद्वारा चरणकमल साहब में 9 ,10 व 11 मार्च को इलाके की सुख समृद्धि व खुशहाली और अच्छी फसल बाड़ी के लिए समूह सिख संगतों के सहयोग से गुरमति समागम व सालाना जोड़ मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आज सम्पन्न हुआ। । 1 मार्च को प्रारम्भ लड़ी वार श्री अखंड पाठों के भोग 11 मार्च मंगलवार को सुबह पाए गए। पाठ के भोग उपरांत धार्मिक दिवान सजाये गए । प्रमुख बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी एवं मौजिज लोगों द्वारा आए हुए गणमान्य लोगों को सरोपे देकर उनका मान सम्मान किया गया। धार्मिक समागम में गुरमति समागम संत अवतार सिंह (बुंगा मस्तुआना), संत बाबा बलविंदर सिंह , संत हरी सिंह (रंधावे वाले) व संत अवतार सिंह (धूलकोट वाले), बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला संत बाबा पूर्ण दास अलीकां, बाबा गुरपाल सिंह, बाबा दर्शन सिंह, प्रकाश सिंह साहुवाला प्रथम, बाबा बिंदर सिंह कालांवाली आदि सहित सिंह साहिबानों ने गुरमति समागम में सिख संगतों को गुरबाणी व धार्मिक विचार व्यक्त कर निहाल किया।हरियाणा पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर धार्मिक समागम वा जोड़ मेला की रौनक बढ़ाई। इस अवसर पर कथा वाचक, रागी ढाडी जत्थे द्वारा कथा कीर्तन कर सिक्ख संगत को निहाल किया। वही उपस्थित युवाओं व सिख संगतों को अमृतपान कर गुरु जी के सिंह सजने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने गुरु का लंगर ग्रहण किया। जोड़ मेला को सफल बनाने के लिए समस्त सेवादारो ने अपनी सेवाएं बखुबी निभाई।।

Related Articles

Back to top button