रोड़ी डेरा बाबा गोंसपुरी महाराज में सालाना धार्मिक जोड़ मेला शुरू।।
रोड़ी डेरा बाबा गोंसपुरी महाराज में सालाना धार्मिक जोड़ मेला शुरू।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव रोड़ी में डेरा बाबा श्री श्री 1008 सिद्ध बाबा गोसपुरी महाराज में सोमवार को सलाना जोड़ मेले का शुभारंभ 8 श्री अखंड पाठ साहिब प्रकाश कर किया गया। बड़ी संख्या में संगत ने रोड़ी स्थित गुरुद्वारा सिंघ सभा में पहुंचकर सुबह 10 बजे गुरुद्वारा साहिब में से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 8 स्वरूप बड़े ही आदर-सत्कार व श्रृद्धा-भावना के साथ फूलों की बारिश करते हुए डेरा में लाए गए। 8 श्री अखंड पाठ साहिब प्रकाश कर आरंभता की अरदास की गई। तदोपरांत लंगर की शुरुआत की गई। सोमवार की सुबह प्रकाश किए गए 8 अखंड साहिब के भोग 12 मार्च की सुबह 10 बजे डाले जाएंगे। तदोपरांत 7 अखंड पाठ साहिब और प्रकाश किए जाएंगे। जिनके भोग 14 मार्च को सुबह 9:30 बजे डाले जाएंगे। इस अवसर पर 10 तारीख से लेकर 14 तारीख तक श्रद्धालुओं के लिए डेरे में आने जाने वाली संगत के लिए गुरु का लंगर अटूट चलाया जाएगा। जिसमें हर साल की तरह सैकड़ों की संख्या में साधु-संत महात्मा व हजारों की संख्या में श्रद्धालु डेरा में पहुंचेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry