Haryana
Trending

हेलीकॉप्टर ने मंदिर की 11 परिक्रमा कर की पुष्प वर्षा, माहौल हुआ श्याममय।।

हेलीकॉप्टर ने मंदिर की 11 परिक्रमा कर की पुष्प वर्षा, माहौल हुआ श्याममय।।

पानीपत-(अरुण मित्तल):- समालखा हल्के का गांव चुलकाना धाम सोमवार को एकादशी के पावन अवसर पर श्याम बाबा की भक्ति में रमा नजर आया। यह मौका था चुलकाना धाम में श्री श्याम बाबा का फाल्गुन सतरंगी तीन दिवसीय मेले का। जिसको लेकर चुलकाना धाम के फाल्गुनी मेले में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार शाम तक लाखो श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। इसी कड़ी में बाबा श्याम के मंदिर सहित दर्शन करने आए भक्तों पर स्थानीय विधायक मनमोहन भड़ाना ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। वहीं, श्याम फाल्गुनी मेले के दौरान लोग झूमते दिखे। चुलकाना श्याम के उद्घोष और जयकारों के साथ पूरा समालखा शहर भक्ति में रमा नजर आया। चुलकाना धाम में इस दौरान ‘हारे के सहारे की जय’, ‘श्याम प्यारे की जय’ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम में समालखा थाना प्रभारी दीपक खुद मंदिर के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखे हुए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। इस दौरान लगातार आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल खुद कुर्सी को छोड़कर निकासी द्वार पर सुरक्षा कर्मियों के साथ खड़े होकर पब्लिक को कंट्रोल करवाने में लगे हुए हैं। चुलकाना धाम में बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला पूरे परवान पर है। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मनोकामनाएं मांग रहे हैं। समालखा हल्के के चुलकाना धाम में प्राचीन श्याम मंदिर में रोजाना भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है। भक्त चुलकाना दरबार में हाजिरी लगाकर बाबाश्यामजी की निशान पदयात्रा कर रहे हैं। श्रीश्याम मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर सहित आस पास के क्षेत्र में भव्य सजावट की गई है। श्याम मंदिर आने वाले गांव के सभी रास्तों को रोशनी की लाइटों से सजाया गया है। बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर कमेटी प्रधान रोशन छौक्कर ने बताया कि श्याम भक्तो फाल्गुन एकादशी मेला चर्म पर होता है। आने वाले श्रद्धालुओं का जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा। कमेटी की तरफ से भी लाइन में आने वाले श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की वर्षा करवाई जा रही है और गर्मी को देखते हुए मंदिर के अंदर लाइनों में लगे सरदारों को पानी की व्यवस्था करवाई गई है मंदिर कमेटी खजांची सिल्लू सिंगला ने बताया कि एकादशी पर विधायक मनमोहन भड़ाना की ओर से हेलीकॉप्टर से श्याम मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर ने सोमवार एकादशी के अवसर पर श्याम मंदिर की 11 परिक्रमा करके पुष्प वर्षा की। जिससे माहौल श्याममय हो गया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button