2 की पुलिस टीम ने थाना छछरौली क्षेत्र में 07 मार्च को ज्वैलरी की दूकान में हुई लूट की वारदात के चार आरोपियों को किया काबू।।
2 की पुलिस टीम ने थाना छछरौली क्षेत्र में 07 मार्च को ज्वैलरी की दूकान में हुई लूट की वारदात के चार आरोपियों को किया काबू।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- डीएसपी आशीष चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री राजेश देशवाल जी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा – 2 की पुलिस टीम ने थाना छछरौली क्षेत्र में 07 मार्च की शाम को छछरौली कस्बा में सिधी विनायक नामक ज्वैलरी की दूकान में हथियार दिखा कर उनसे लूटपाट की वारदात की घटना को अंजाम देने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आज रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधियों ने सोमेश गर्ग दुकानदार वा उसके पिता राजेन्द्र प्रसाद को हथियार दिखा कर उनसे लूटपाट की थी। इन आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस की सभी अपराध टीमों को सख्त निर्देश दिये गये थे। अपराध शाखा-2 के प्रभारी राज कुमार ने जानकारी देते हुये बतलाया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरिक्षक ओम प्रकाश, एएसआई सुखदेव सिंह, सुनील कुमार, मु०सि० कुलदीप सिंह, सजींव संधु,दीपक कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अधोया मोड ईलाका थाना छप्पर के पास से चार आरोपियों को गिरफतार करने में में सफलता हासिल की है। पूछताछ पर जिनकी पहचान युवराज उर्फ यूवी पुत्र मेनपाल वासी गांव उगाला जिला अम्बाला, अनुराज सिंह उर्फ जौबन पुत्र जगदीप सिंह वा विपिन कुमार पुत्र राम लाल वासी गांव बलौली वा प्रशांन्त उर्फ लक्की पुत्र राकेश कुमार वासी हनुमान कालोनी बराडा जिला अम्बाला के रूप में हुई है। इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि दिनांक 07 मार्च की शाम को कस्बा छछरौली में उपरोक्त चार आरोपियों ने हथियार दिखाकर दुकानदार सोमेश गर्ग से लूटपाट की थी। वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफतार करके गहनता से पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। वारदात में प्रयोग किये गये हथियार, व्हीकल वा लूटा गया सामान बरामद किया जायेगा। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिर्काड खगांला जा रहा है, आरोपियों से अन्य अपराध बारे बी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि आरोपी अनुराज वा विपिन पर पहले भी केस दर्ज है। आरोपी विपिन की बाइक वा युवराज की एक्टिवा पर वारदात को अंजाम दिया गया।।