कालांवाली ने माध्यमिक विद्यालय गांव तख्तमल में बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ।।
कालांवाली ने माध्यमिक विद्यालय गांव तख्तमल में बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

कालांवाली-(पवनशर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी कालांवाली उप निरीक्षक भूप सिंह द्वारा माध्यमिक विद्यालय गांव तख्तमल में जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना ही इस अभियान का मकसद है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से डबवाली यातायात पुलिस द्वारा चौक चौराहों व स्कूलों में जाकर युवाओं का जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान उप नि. भूप सिंह ने मौजूद बच्चों को बताया कि यातायात नियमों का पालन करें । सड़क पर दाईं व बाईं ओर देख कर ही सड़क पार करें । भागकर कभी भी सड़क पार ना करें । उन्होंने बच्चों को यातायात संकेतों के बारे में बताया कि सड़क पार करते समय चौक-चौराहों पर लगी यातायात को निर्देशित करती लाइटों को देख कर उनके निर्देशानुसार ही सड़क पार करें । धुंध के समय में चौकस होकर ही सड़क पार करें । अंडरएज कोई भी वाहन न चलाएं। ट्रिपल राइडिंग न करें । खुद समझदार बनें व दूसरों को भी जागरूक करें । सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें । डबवाली पुलिस आप की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ बताया कि अंडर ऐज कोई भी छात्र वाहन न चलाएं । अंडर ऐज वाहन चालक स्वयं की जान जोखिम में डालने के साथ ही सामने वाले की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं । अंडर ऐज यानी 18 साल से कम उम्र के जो बच्चे सड़क पर दोपहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं उनके व वाहन मालिक के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि सावधानी में ही सुरक्षा है । उन्होंने कहा कि अंडरेज वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, ओवर स्पीड से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग ना करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन न चलाएं इत्यादि यातायात के सभी नियमों की पालना करे।। #newstodayhry @newstodayhry