फरीदाबाद के सिविल अस्पताल महिला कर्मचारी के साथ रेप पुलिस ने दर्ज की FIR।।
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल महिला कर्मचारी के साथ रेप पुलिस ने दर्ज की FIR।।


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):-हरियाणा के जिले फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में तीसरी मंजिल पर चल रहे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP ) के तहत हार्ट सेंटर में एक महिला कर्मचारी के साथ हार्ट सेंटर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों द्वारा रेप और रेप की कोशिश करने और छेड़छाड़ करने का मामल सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद के NIT महिला थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ित महिला 2018 से बादशाह खान सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चल रहे हार्ट सेंटर में बतौर जीडीए की नौकरी करती थी जिसका हार्ट सेंटर में आए मरीजों की देखने का काम था । महिला का आरोप है कि 2023 में पीयूष श्रीवास्तव नाम का एक व्यक्ति ने फाइनेंस मैनेजर के तौर पर हार्ट सेंटर में काम करने के लिए नौकरी ज्वाइन की थी फरवरी 2023 में उसने उसे 3:00 बजे डॉक्टर के कमरे में पानी लेकर बुलाया और पानी पीने के बाद उसने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती डॉक्टर रूम में रखे बेड पर ले गयाऔर उसके साथ उसकी बिना मर्जी के रेप की वारदात को अंजाम दिया और किसी को बताने से मना किया और कहा की तूने यह बात किसी को बताई तो तुझे नौकरी से निकाल दूंगा पीड़िता का आरोप है पीयूष ने कहा कि तू मेरे साथ संबंध बनाती रहे और नौकरी करती रह। पीड़िता के मुताबिक पीयूष ने उसकी बिना मर्जी के उसके साथ न केवल रेप किया बल्कि वह लगातार आठ और 10 दिन के बीच में उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आखिरी बार उसके साथ पीयूष श्रीवास्तव ने 28 अक्टूबर 2024 करीब समय 2:00 बजे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसने कब उसकी वीडियो और अश्लील फोटो बना ली उसे पता ही नहीं चला कुछ दिन बाद पीयूष ने किसी कारणवश अस्पताल से नौकरी छोड़ दी और वह चला गया। इसके बाद अजय शर्मा जो की हार्ट सेंटर में HR की पोस्ट पर आया और मनदीप पहले से ही अस्पताल के हार्ट सेंटर में सेंटर हेड के पोस्ट पर लगा हुआ था दोनों ने दिवाली 2024 के 10/ 15 दिन बाद उसे पेशेंट की फाइल देने के बहाने उसी डॉक्टर रूम में बुलाया और दोनों ने उसे बोला कि जो तूने पियूष के साथ किया तुझे वही उन दोनों के साथ ही करना होगा नहीं तो वह तेरी फोटो और वीडियो जो पीयूष ने बनाई थी वह हमारे फोन में है हम सबको दिखा देंगे । इसके बाद मनदीप और अजय शर्मा ने उसके गाल पर चुंबन किया और उसकी शर्ट के बटन खोलकर बारी-बारी से उसकी छाती को दबाया तथा दोनों ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया । इसके बाद दोनों ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी नौकरी से निकलने की धमकी मिलने के बाद उसने आप बीती हार्ट सेंटर के सीनियर अधिकारी दिलीप नारायण को बताई तो दिलीप नारायण ने भी उनकी बात को नहीं सुना और उसे भी कह दिया कि जैसा वे दोनों कहते हैं करती रहो और नौकरी करती रहो। उसके बाद मनदीप और अजय शर्मा ने 11 फरवरी 2025 को एक प्लेन पेपर पर उसे साइन कर लिए और उसे नौकरी से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक वह लोक लाज की शर्म से और अपने घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से अपने ऊपर होते रहे शोषण को सहती रही लेकिन फिर भी उसे नौकरी से निकाल दिया गया जिसके बाद उसने अब NIT महिला थाने में रेप के आरोपी पीयूष श्रीवास्तव उसके साथ रेप की कोशिश करने और छेड़छाड़ करने व सीनियर अधिकारी द्वारा कार्रवाई न करने पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में NIT महिला थाना प्रभारी माया ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर महिला विरुद्ध अपराध बनता है जिसकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 6(2)e 64(2) m 75(2)3(5) 351( 3) BNS की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद महिला के 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry