Haryana
Trending

ब्लॉक समिति सदस्य ने ग्राम पंचायत जगजीत नगर व हरिपुरा को भेंट किया टैंकर।।

ब्लॉक समिति सदस्य ने ग्राम पंचायत जगजीत नगर व हरिपुरा को भेंट किया टैंकर।।

रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- गर्मी के मौसम को देखते हुए पंचायत समिति रानियां के चैयरमेन ओमप्रकाश राठौड़ व वार्ड नं. 8 से समिति सदस्य रजनी घारू ने गांव जगजीत नगर व हरिपुरा को पानी का टैंकर भेंट किया है। जिस पर गांव हरिपुरा के सरपंच करण सोखल व जगजीत नगर गांव के सरपंच नानकी देवी व प्रतिनिधि सरपंच धीरा सिंह ने समिति सदस्य रजनी घारू का फूल मालाएं पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रजनी घारू ने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखकर तथा विकास कार्य की मांग के मुताबिक हर संभव कार्य करने की कोशिश कर रही है। इस मौके पर दोनों गांवों के सरपंच करण सिंह सोखल व नानकी देवी, प्रतिनिधि धीरा ङ्क्षसह, प्रतिनिधि सुनील कुमार, चमकौर सिंह, तरसेम सिंह काहलो, कुलदीप सिंह बाजवा, फू लचंद नंबरदार, अजय सोखल, कृष्ण सोखल, प्रदीप सिंह, रामपाल चौकीदार, सुभाष सोखल, ध्यान सोखल, श्रीचंद सोखल सहित जगदीप सिंह कालो सहित अन्य उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button