भिवानी पुलिस ने ज्वैलर्स व्यापारी को किडनैप करने के मामले में बदमाश हंसराज और भरत को किया गिरफ्तार।।
भिवानी पुलिस ने ज्वैलर्स व्यापारी को किडनैप करने के मामले में बदमाश हंसराज और भरत को किया गिरफ्तार।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के एक ज्वैलर्स व्यापारी को किडनैप करने के मामले में बदमाश हंसराज उर्फ हंसा के दूसरे साथी भरत को आज दिनोद गेट चौकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी भरत को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। भिवानी के बाड़ी मोहल्ला निवासी सुनील कोकड़ा ने पुलिस को बताया था कि वह सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स की दुकान है। उसने बताया कि 10 मार्च रविवार रात को उसके घर पर हंसा उर्फ हंसराज व उसका साथी भरत एक स्कूटी पर आया। वह उसका अपहरण कर हनुमान ढाणी में एक कमरे में ले गया था। इस मामले में दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी हंसराज उर्फ हंसा को गिरफ्तार कर लिया था। यहां तक कि पुलिस ने हंसराज उर्फ हंसा से कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई थी। दिनोद गेट चौकी इंचार्ज मनीष वालिया की टीम ने हंसा के दूसरे साथी भरत को हनुमान गेट से गिरफ्तार किया है। दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि ने आरोपी हंसा पर 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल से बाहर आया हुआ था। उसके साथी भरत पर 4 मामले दर्ज हैं। ज्वैलर्स सुनील कोकड़ा की पत्नी रचना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति सुनील कोकड़ा 10 मार्च की शाम 6 बजे घर से दवाई लेने के लिये निकले और सारी रात घर नही आये। उनके फोन से किसी हंसा नाम के आदमी पर पैसा ट्रांसफर होने का मैसेज आया। फोन मिलाया जो पीछे से उनके रोने की आवाज आ रहा थी। उनके फोन का मैसेज मेरे बेटे के फोन पर आया। करीब 65 हजार रु हसंराज के खाते में फोन पेय हो रहे है, फिर आधे घंटे बाद फोन मिलाया। पीछे से उनको धमकाने व रोने की आवाज आ रही थी। मेरे पति को पुरी रात ट्रार्चर किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry