PUNJAB
Trending

मोगा में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़।।

मोगा में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):-मोगा के सीआईए स्टाफ और ए जी टी एफ ने किया संयुक्त ऑपरेशन बदमाश एक किराए के मकान में रह रहा था। बदमाश ने पहले जगराओं ढाबे पर हवाई फायर किए थे उसकी सी सी टी वी वीडियो भी सामने आई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मलकीत मन्नू आज इस घर में है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले है दर्ज मोगा पुलिस और एजीटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन मे मनप्रीत सिंह मन्ना को आज किया काबू बता दे कि मोगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए मोगा के जीटी रोड पर गली डा गरचे वाली में किराए के मकान मे रह रहा है पुलिस ने गंभीरता से जब उसे मकान पर दबिश दी तो मलकीत सिंह मन्ना ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी मौके पर जवाबी फायरिंग की जिसमें मलकीत सिंह मन्ना के पांव में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और उसके पास से एक 32 बोर पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मनप्रीत मन्ना सिंह पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसको लेकर पुलिस इसकी तलाश में थी आप को बता दे कि मलकीत मन्नू ने पहले जगरांव में हवाई फायरिंग की थी ओर उसकी वीडियो भी सामने आई थी ओर मलकीत मन्नू ने कपूरे गांव में एक कत्ल भी किया था। वही यह अपराधी मोगा पुलिस को दो मामलों में वांछित था पुलिस ने मन्नू को इलाज के लिए उसे सरकारी हस्पताल दाखिल करवा दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button