

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह):-मोड़ मंडी में 19 साल की लड़की भेद भरे हालत में लापता। मोड़ मंडी कोटला ब्रांच नहर के किनारे मिला लड़की का मोबाइल फोन एन डी आर एफ की टीम द्वारा किया जा रहा है रेस्क्यू पूर्व प्रधान मोड़ मंडी के द्वारा मंडी को बंद का ऐलान। लड़की चंडीगढ़ में कर रही थी पढ़ाई। मोड़ मंडी के मुकुल नाम के लड़के के साथ चंडीगढ़ से कुछ दिन पहले अपने। घर वापिस आई थी। बठिंडा के कस्बा मोड मंडी में 19 साल की एक लड़की का भेद भरे हालत में लापता होने का मामला सामने आया है लड़की का मोबाइल फोन कोटा ब्रांच नहर के किनारे से बरामद हुआ है जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम के द्वारा नहर में रिस्क मिशन चलाया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस के परिवार के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है। संबंधित थाना के इंचार्ज के द्वारा जानकारी फोन लाइन के जरिए बताते हुए कहा गया कि यह लड़की चंडीगढ़ में पढ़ती है जिसका नाम चेरीज उर्फ चांद पुत्री सुमित गोयल आयु 19 साल है जो कि मोड मंडी की रहने वाली है जिसके चाचा के बयान दर्ज किए गए है । जिस में उनके द्वारा बताया गया है कि वह मोड़ मंडी के लड़के मुकुल के साथ चंडीगढ़ से वापस आई थी। जिस के बाद वह लापता हैं। मिली शिकायत के बाद लड़की की अलग अलग जगहों पर भाल की जा रही है। एन डी आर एफ की टीम भी अपने स्तर पर रेस्क्यू कर रही है परंतु अभी तक लड़की के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर मोड़ मंडी के लोगों में रोष में है उनके द्वारा थाने का घेराव किया गया है। इस के इलावा मोड़ मंडी के बाजार भी बंद है। मोड़ मंडी के पूर्व प्रधान के द्वारा खा गया कि जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलता तब तक रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।। #newstodayhry @newstodayhry