Haryana
Trending

भंगू राजकीय विद्यालय मे स्टेम मेला आयोजित।।

भंगू राजकीय विद्यालय मे स्टेम मेला आयोजित।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव भंगू राजकीय माध्यमिक विद्यालय (कोड 3000) में बीती 7 फरवरी को एससीईआरटी गुरुग्राम के दूरदर्शी निर्देशों के अनुरूप ईएसएचएम मंजू बंसल की अध्यक्षता में स्टेम मेले का आयोजन किया गया। वहीं रावमावि रुघुआना के सीआरसी प्रभारी अमीर चन्द ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेले का अवलोकन करते हुए बच्चों के सराहनीय कार्य पर प्रशंसा की। आपको बता दें कि इस मौके पर राज कुमार, धनश्याम सिंह, ललीता देवी, नीतू कालडा, सुशील कुमार, बलविन्द्र सिंह, ऊषा रानी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया। एसएमसी प्रधान जसवीर सिंह और अभिभावकों की उपस्थिति ने उत्साह को और बढ़ा दिया। वहीं विद्यार्थियों ने मेले में नई-नई चीजें सीखीं और उनके बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल की।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button