शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर ससुर ने की अपनी बहु की बेरहमी से पिटाई।।
शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर ससुर ने की अपनी बहु की बेरहमी से पिटाई।

होशियारपुर-(अंकुश गोयल):- होशियारपु के हलका मुकेरियां का गांव बल्हड़ा जहां रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति द्वारा अपने ही बेटे की नवविवाहिता पत्नी यानिकि बहु के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने अपनी बहु को बेरहमी से पीटकर गंभीर जख्मी कर दिया। उस विषय पर जानकारी देते हुए पीड़ित लड़की ने बताया कि उसका विवाह 3 साल पहले गांव बल्हड़ा में हुआ था। मेरे पति जर्मनी में रहते है। दो साल पहले मेरी सास की मौत हो गई जिसके बाद घर में मै और मेरे ससुर विक्रम सिंह अकेले रहने लगे। उसके बाद से मेरे ससुर विक्रम सिंह मुझपर गलत नजर रखने लगे। उन्होंने पहले भी मेरे साथ कई बार अश्लील हरकते की पर मैने हर बार उसे नजरअंदाज कर दिया ताकि मेरा ग्रस्थ जीवन खराब ना हो। पर कुछ दिन पहले मेरे ससुर विक्रम सिंह शराब ने नशे में धुत होकर घर में दाखिल हुए और जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगे। जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मै बही मुश्किल से अपने ससुर के चंगुल से छुटकर भागी तब मेरा शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुझे बचाया। बाद में मेरे मायके वाले आए और उन्होंने मुझे घायल अवस्था में सरकारी हस्पताल दाखिल करवाया। पीड़ित लड़की और उसकी मां ने दसूहा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि ऐसे शख्स पर सख्त से सख्त कारवाही की जाए।। #newstodayhry @newstodayhry