Haryana
Trending
वार्ड नंबर 7 से भाजपा उम्मीदवार सुमन शर्मा जीती।।
वार्ड नंबर 7 से भाजपा उम्मीदवार सुमन शर्मा जीती।।

सिरसा-(अक्षित काम्बोज):-सिरसा के 14 वार्डों के विजेता पार्षद। सिरसा नगर परिषद चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला। 14 वार्ड के रिजल्ट में कांग्रेस और भाजपा के 7 – 7 उम्मीदवार जीते। सिरसा वार्ड नंबर 7 से भाजपा उम्मीदवार सुमन शर्मा जीती। 183 वोटों से सुमन शर्मा ने जीत हासिल की। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मनोज खुराना को हराया। सुमन शर्मा की जीत के बाद घर पर जश्न मनाया। सुमन शर्मा ने मंदिर में माथा टेककर भगवान शिव का लिया आशीवार्द। जीत के बाद सुमन शर्मा ने अपने सास ससुर से भी लिया आशीवार्द। सुमन शर्मा का बयान यह जीत उनके वोटर्स की जीत है। जीत का श्रेय सुमन शर्मा ने अपने स्वर्गीय पिता और स्वर्गीय पति को दिया।। #newstodayhry @newstodayhry