Haryana
Trending

संत लाधूनाथ जी महाराज के 122 वीं जयंती के लिए हैडी/थौरी/नायक समाज की आवश्यक बैठक का आयोजन।।

संत लाधूनाथ जी महाराज के 122 वीं जयंती के लिए हैडी/थौरी/नायक समाज की आवश्यक बैठक का आयोजन

रांनिया-(विरेंन्द्र मलेठीया)- संत लाधूनाथ जी महाराज के 122 वीं जयंती के लिए हैडी/थौरी/नायक समाज की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भानीराम प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की गई। जिसका उद्देश्य 12 मार्च को होने वाली संत लाधुनाथ महाराज जी की जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर मास्टर कृष्ण कुमार बकरियां वाली ने बताया कि हमने इस जयंती के लिए अलग-अलग कमेटी बनाकर सभी गांव में पहुंच कर लोगों को आमंत्रित किया है। इसके पश्चात मैनपाल लोहरा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। जिसे अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।इसी बीच महेंद्र सिंह ने कहा कि वक्त के अभाव में यदि हम किसी साथी के पास नही पहुंच पाए तो उनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। तब पूसाराम ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी साथी तन मन धन से सहयोग करें। कार्यक्रम में बलवीर धिंगतानिया ने कहा कि अपने समर्थन अनुसार अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। कार्यक्रम के समापन पर संजय नायक प्रदेश युवा प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह नायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त व विकास आयोग राजस्थान सरकार व अन्य प्रदेश के सभी सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक पदाधिकारी इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं ।इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस प्रकार कार्यक्रम के लिए मनाने के लिए समाज के सभी संगठनों ने एकता का परिचय देते हुए मिलजुलकर बनाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कृष्ण मीरपुर,नरेश झोरड़नाली, मंगतराम , सुरेन्द्र ,गगनदीप, गुरजीत ठेकेदार,लालचंद बाबा व अन्य समाज सेवक साथी भी मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button